पटना : 23 मार्च 2011, विश्व के एक बड़े उद्योगपति अपनी पत्नी के साथ बिहार आए थे. राजधानी पटना से 25 किलोमीटर दूर एक महादलित टोला पहुंचे थे. यहां पर कुछ माह की बच्ची को गोद में लेकर कहा था कि इसकी पढ़ाई का जिम्मा हम उठाएंगे. विडंबना इस बात की है कि पढ़ाई का जिम्मा तो छोड़िए 15 साल की उम्र में बच्ची का बाल विवाह हो गया है
आयोग कार्रवाई करेगा' : पिछले सप्ताह की बच्ची का परिवार वालों ने शादी करा दिया. मासूम के विवाह मामले में बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने कहा कि ''ईटीवी भारत के द्वारा मेरे संज्ञान में यह मामला लाया गया है. अगर 18 साल से कम उम्र में शादी हुई है तो यह गंभीर मामला है. इस मामले में अगर कोई शिकायत दर्ज करता है तो आयोग कार्रवाई करेगा, नहीं तो स्वत: कार्रवाई करने का अधिकार भी आयोग के पास है.''
![]() |
| CHILD MARRIAGE IN PATNA |
हम लोगों को कुछ मिलता नहीं' : जब ईटीवी भारत की टीम नाबालिग के घर पहुंची तो मासूम की माता बिफर पड़ी. बोलीं कि ''ऐसे ही लोग गांव में आते हैं लेकिन हम लोगों को कुछ मिलता नहीं है. भरोसा दिला कर सिर्फ चले जाना उनकी फितरत है. गांव के लोग भी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं.''
मासूम लड़की जिंदगी की नई पारी शुरू की है. कैमरे के सामने मासूम ठीक तरीके से बात भी नहीं कर पाती है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लड़की ने कहा कि अंकल आए थे. मैं तो उस वक्त बहुत छोटी थी. कई लोगों के सामने मेरी मां को कहा था Page मुझे बेहतर शिक्षा दिलाएंगे.
''मैं डॉक्टर बनना चाहती थी. पर गरीबी के कारण किसी तरीके से मैं पांचवी तक की शिक्षा हासिल कर सकी. मुझे किसी तरह से कोई सहायता नहीं मिली. दो वक्त का भोजन भी हम लोगों के लिए मुश्किल है. घर मे इतनी जगह भी नहीं है कि मेरा परिवार ठीक से रह सके.''- बाल विवाह की शिकार बच्ची
Tags:
News
